मुंबई में चार्टर्ड विमान गिरा, पांच लोगों की मौत, बिल्डिंग में आग लगी

गुरुवार, 28 जून 2018 (14:06 IST)
मुंबई। मुंबई के भीड़भाड़ वाले इलाके घाटकोपर में सर्वोदय नगर के निकट गुरुवार को एक चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जहां विमान गिरा वहां इमारत में आग भी लग गई।  
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। यह विमान रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। मृतकों में दो पायलट, दो इंजीनियर और एक राहगीर शामिल है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना अपराह्न करीब डेढ़ बजे हुई।
 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विमान ने जुहू रनवे से 1 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरी थी, लेकिन यह 1 बजकर 16 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान की कुल क्षमता 12 लोगों की थी। इसमें चार लोग सवार थे। मृतकों में पायलट मारिया कुबेर, को-पायलट प्रदीप राजपूत, टेक्नीशियन सुरभि और मनीष पांडे शामिल हैं। ये चारों लोग विमान में सवार थे।

पुलिस ने बताया कि 12 सीटर किंग एयर C90 विमान ने जुहू एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी जो घाटकोपर के जागृति नगर इलाके में दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे की जांच के लिए DGCA की टीम मौके पर जाकर मुआयना किया। 

 
पहले खबर आई थी कि यह विमान उत्तर प्रदेश सरकार का है, लेकिन इसे कुछ साल पहले मुंबई की यूवाई एविएशन को बेच दिया गया था। 

जानकारी के मुताबिक विमान हादसे में मारे गए लोगों के शवों को घाटकोपर स्थित राजावाड़ी हॉस्पिटल में ले जाया गया। हादसे के बाद लगी आग को बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां और कई वॉटर टैंकरों को भेजा गया। पुलिस ने इलाके को खाली करा लिया। 
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी