बस्तर पुलिस महानिरीक्षक एसआरपी कल्लूरी ने बताया कि सोमनाथ शुक्रवार रात अपने तीन दिन के बेटे से मिलने सुकमा जिले के कुम्माकोलेंग के नामा गांव स्थित अपने घर गया था, उसी दौरान नक्सलियों ने उसे घर में घेर लिया। नक्सलियों ने परिवार के सदस्यों के सामने कहा कि नंदिनी सुंदर के समझाने के बाद भी तुम नहीं माने। इसके बाद सोमनाथ की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
उन्होंने बताया कि इस मामले में सोमनाथ के परिवार के सदस्यों की शिकायत के आधार पर नंदिनी समेत अन्य पर अपराध दर्ज किया गया है। सोमनाथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का सदस्य भी था। मामले में नंदिनी और अर्चना समेत नक्सली नेता विनोद, श्यामला और सीपीआई नेता संजय पराते समेत अन्य 6 लोगों के खिलाफ सोमवार को तोंगपाल थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। (वार्ता)