खबरों के मुताबिक, लंच के लिए करी चिकन न बनाने से नाराज होकर एक युवक ने अपनी ही 80 वर्षीय मां की चाकू से निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। घटना ताड़ीकोंडा मंडल के बड़ेपुरम गांव की है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक का नाम बेज्जम किशोर (45) है और वह गांव में डॉक्टर है। जबकि मृतका की पहचान बेज्जम मरियम्मा के तौर पर हुई है।