रिपोर्टों के मुताबिक लखनजय का पड़ोसी हंसामन रियांग इस हत्या का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है, दरअसल हंसामन की पत्नी की कुछ दिनों पहले अचानक मौत हो गई थी। ग्रामीणों के अनुसार स्थानीय मुद्दे को लेकर हंसामन की पत्नी का लखनजय से किसी मसले को लेकर विवाद हुआ था और थी कुछ घंटों बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई थी।
हंसामन को आशंका थी कि लखनजय ने उसकी पत्नी पर काला जादू किया था और इसी के चलते उसकी मौत हो गई थी। इसी संदेह के आरोप में 26 दिसंबर को स्थानीय लोगों ने पंचायत बुलाई जिसमें पीड़ित भी मौजूद था। बैठक में लखनजय पर काला जादू करके हंसामन की पत्नी को मारने का आरोप लगा, जिसके बाद गांववालों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
घटना के बाद पीड़ित का पुत्र उसे अस्पताल लेकर गया, जहां तीन दिनों तक वह जिंदगी और मौत से जूझता रहा और आखिरकार कल उसने अपना दम तोड़ दिया। पीड़ित के पुत्र ने मुंगाकामी पुलिस स्टेशन जाकर 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने हंसामन र, इंद्र कुमार मलसोम, ब्रजगोपाल को गिरफ्तार किया है।