राष्ट्रगान के अपमान को लेकर जम्मू-कश्मीर के 3 छात्रों पर मामला

सोमवार, 21 अगस्त 2017 (12:39 IST)
हैदराबाद। जम्मू-कश्मीर के रहने वाले 3 इंजीनियरिंग छात्रों पर यहां एक सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान बजने के दौरान कथित रूप से खड़े नहीं होकर असम्मान दिखाने के लिए मामला दर्ज किया गया है।
 
साइबराबाद पुलिस ने कहा कि घटना शनिवार को दोपहर हुई जब निजी कॉलेज में पढ़ने वाले 3 छात्र एक हिन्दी फिल्म देखने के लिए राजेंद्र नगर थाना अंतर्गत एक सिनेमा हॉल में गए और फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजने पर कथित तौर पर खड़े नहीं हुए।
 
पुलिस उपायुक्त पीवी पद्मजा ने बताया कि थिएटर के प्रबंधन ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है कि सिनेमा हॉल के भीतर राष्ट्रगान बजने के दौरान जब सारे लोग खड़े हुए तो 3 लोग खड़े नहीं हुए। पुलिस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के रहने वाले तीनों छात्रों की उम्र 20-25 साल के आसपास है।
 
डीसीपी ने कहा कि शिकायत के बाद 1971 के राष्ट्रीय सम्मान का अनादर रोकने के कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें