Navjot Singh Sidhu ने जेल में घटाया 34 किलो वजन, करते हैं क्लर्क का काम, 3 कारणों से जल्द हो सकती है रिहाई
पटियाला। Navjot Singh Sidhu News : पंजाब कांग्रेस (Punjab, Congress) के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu) लेकर एक खबर मीडिया में आ रही है। इसके मुताबिक नवजोत सिंह जेल से रिहा हो सकते हैं। सिद्धू रोडरेज के 34 साल पुराने मामले में पटियाला जेल में 1 साल की सजा काट रहे हैं। खबरों के अनुसार गणतंत्र दिवस के मौके पर सिद्धू को जेल से रिहा किया जा सकता है।
वजन भी किया कम : सिद्धू ने अब तक 6 महीने की सजा काट चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अपना वजन भी काफी कम कर लिया है। अच्छे आचरण के कारण जिन कैदियों को रिहा करने की सिफारिश वाली सकारात्मक रिपोर्ट पंजाब सरकार को भेजी है, उसमें नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी है। अब गेंद पंजाब सरकार के पाले में है। स्पेशल डाइट प्लान व योग का पालन करते हुए 6 माह में उन्होंने 34 किलो वजन घटा लिया।
करते हैं क्लर्क का काम : पटियाला जेल में नवजोत सिंह का आचरण और क्लर्क के तौर पर उन्हें जेल के कामकाज की सौंपी गई। जिम्मेदारी तथा जेल नियम होने के बावजूद कोई छुट्टी तक ना लेना ये सब कुछ उनके पक्ष में जाता दिख रहा है। जेल में किसी भी तरह के जुर्म न शामिल न होने और जेल नियमों का पालन करने वालों को रिहा करने के नामों की सूची मांगी गई थी। इसके बाद जेल प्रबंधकों ने सिद्धू का नाम भेजा था।
इन तीन कारणों ने बनाया रिहाई का रास्ता : खबरों के मुताबिक सिद्धू के समय से पहले जेल से बाहर आने के पीछे भी तीन प्रमुख कारण हो सकते हैं। पहली कारण उनका जेल में आचरण बहुत अच्छा रहा है। जेल में उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई, उसे उन्होंने पूरी ईमानदारी और जवाबदेही के साथ पूरा किया. वो वहां पर क्लर्क का काम कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने एक भी छुट्टी नहीं ली है। ये बातें उनकी रिहाई का रास्ता बना सकती हैं।