कोचिंग संस्थान की निदेशक से मांगी 1 करोड़ रुपए की फिरौती

रविवार, 25 सितम्बर 2016 (21:47 IST)
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर दिल्ली के मुखर्जी नगर क्षेत्र में कोचिंग संस्थान चलाने वाली एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने दावा किया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे यह धमकी दी है कि यदि वह एक करोड़ रुपए की रकम का भुगतान नहीं करती है तो उसका कोचिंग संस्थान ‘बम से उड़ा’ दिया जाएगा।
 
पुलिस ने आज कहा कि केडी कैंपस कोचिंग संस्थान की निदेशक नीतू सिंह ने आरोप लगाया कि उसे 21 सितंबर को व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला, जिसमें एक करोड़ रुपए की मांग की गई है। 
 
यह संदेश भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति ने सिंह को यह रकम बुराड़ी में एक जगह पर लाने को कहा और धमकी दी कि अगर वह पुलिस को सूचित करती है या रकम भुगतान करने में विफल रहती है तो उसके कोचिंग संस्थान को बम से उड़ा दिया जाएगा। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें