नीतीश ने शुक्रवार को कहा कि मुजफ्फरपुर की इस घटना से हम शर्मसार हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच कर रही है। हाईकोर्ट इसकी मॉनिटरिंग करे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मामले में किसी के साथ भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी, जो भी दोषी पाया जाएगा उसे कड़ी सजा दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जब तक वे राज्य के मुख्यमंत्री हैं, कानून से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले की पूरी जानकारी वे स्वयं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव दीपक कुमार और समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अतुल कुमार के साथ वे लगातार संपर्क में हैं।