नीतीश ने कहा कि सबसे पहले 2016 में जहरीली शराब की बात हुई थी। उसके बाद हम लोगों ने जहरीली शराब पर कितना ऐक्शन कराया। लोगों को जहरीली शराब से सचेत रहना चाहिए। यहां तो शराबबंदी है। कुछ गड़बड़ तो बेचेगा ही। लोगों को याद रखना चाहिए कि शराब नहीं पीना चाहिए। शराब बड़ी बुरी चीज है। लेकिन फिर भी कोई पी लेता है।
उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोगों ने इसके पक्ष में सहमति दी है। लेकिन कुछ आदमी को क्या कीजिएगा। कुछ तो ऐसी गलती करता ही है। पिछली बार वाली बात भी याद है ना, जहरीली शराब से मर गया तो कुछ लोगों ने कहा कि उनका मुआवजा मिलना चाहिए। तो मैंने कहा जो शराब पियेगा वह तो मरेगा ही। इसके बारे में तो दुख प्रगट करना चाहिए और उन जगहों पर जाकर समझाना चाहिए।