नीतीश कुमार का महागठबंधन से अलग होकर नई सरकार बनाकर एनडीए में शामिल होने के चलते जनता दल यूनाइटेड में शरद यादव गुट ने हंगामा मचा रखा है। इस क्रम में मुख्यमंत्री के आवास के बाहर शनिवार को हंगामा, हुड़दंग और मारपीट हुई। पटना पुलिस के सचिवालय थाना ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव समेत जेडीयू के बागी नेता शरद यादव के समर्थक भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अन्य 150 लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है।
शनिवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान शरद समर्थकों ने सीएम हाउस के बाहर हंगामा किया था और नीतीश समर्थकों से उनकी झड़प भी हुई थी। इस घटना के बाद सुरक्षा में बड़ी चूक नजर आई थी। पुलिस ने देर रात तक इस घटना में संलिप्तता के आरोप में 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने आकाश को कदमकुआं इलाके से उठाया और उसे काफी देर तक हिरासत में रखा। हालांकि पुलिस ने पूछताछ के बाद आकाश को छोड़ दिया।