कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने राज्य में पार्टी के प्रमुख एन. उत्तम कुमार रेड्डी के नेतृत्व में सैफाबाद में विरोध प्रदर्शन किया। रेड्डी ने यहां पत्रकारों से कहा कि इस विरोध प्रदर्शन से लोगों को होने वाली कठिनाई का पता चलता है, जबकि नोटबंदी के फैसले की घोषणा को 20 दिन बीत चुके हैं। वाम कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी नोटबंदी के खिलाफ तेलंगाना के अनेक स्थानों में विरोध प्रदर्शन किया।