अब पूर्व CM उमा भारती भी बोलीं, मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करो

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 15 मई 2025 (13:54 IST)
Uma Bharti on Minister Vijay Shah: कर्नल सोफिया कुरैशी पर भद्दी टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। अब राज्य की पूर्व मुख्‍यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि मंत्री शाह को बर्खास्त किया जाना चाहिए या फिर वे अपना इस्तीफा दे दें। उन्होंने कहा कि उनका (शाह का) असभ्य कथन हम सबको शर्मिंदा कर रहा है, उनकी बर्खास्तगी में असमंजस आश्चर्य का विषय है। हालांकि उन्होंने शाह को सगे भाई जैसा और प्रिय मंत्री संबोधित किया है। 
 
पीएम मोदी की नसीहतों को ध्यान रखें : मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कहने सुनने से हमें क्या मतलब, नैतिकता और देशभक्ति पर कांग्रेस खरी उतर ही नहीं पाई किंतु हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा दी गई नसीहतों का तो हम ध्यान रखें। उन्होंने स्वयं पहलगाम की घटना से लेकर आज तक जो शौर्य एवं धैर्य का परिचय दिया उससे दुनिया चकित हुई और पूरा भारत उनके साथ खड़ा है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट द्वारा शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश के बाद भारती पहली नेता हैं, जिन्होंने शाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
 
हाईकोर्ट ने लगाई थी शाह को फटकार : इससे पहले दिन में, हाईकोर्ट ने मंत्री विजय शाह को कर्नल सोफिया के खिलाफ ‘खतरनाक’ और ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने तथा ‘गटर की भाषा’ का इस्तेमाल करने के लिए फटकार लगाई और पुलिस को आदेश दिया कि वह दुश्मनी और घृणा को बढ़ावा देने के लिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करे। ALSO READ: दिग्विजय सिंह ने बताया, मंत्री विजय शाह को क्यों बचा रही भाजपा?
 
कर्नल कुरैशी तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर हमला करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पिछले सप्ताह चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ नियमित प्रेस वार्ता की थी। शाह ने कर्नल सोफिया को ‘आतंकवादियों की बहन’ के रूप में पेश करने की कोशिश की थी। उनके बयानों का स्वत: संज्ञान लेते हुए उच्च न्यायालय ने पुलिस को मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी