खबरों के अनुसार, बांसवाड़ा में बुधवार को आश्चर्यचकित करने वाली घटना हुई। यहां खांडा डेरा निवासी नानू (52) पुत्र दलिया आदिवासी मंगलवार सुबह घर से निकला था। जो कि मछली पकड़ने के लिए बेक वाटर में गया था, जो गलती से गहरे दलदली हिस्से में जलकुंभी के बीच फंस गया था।
परिजनों के अनुसार, नानू ने पानी से बाहर आकर धीमी आवाज में बड़बड़ाते हुए बताया कि वह घर से निकलकर पानी में नहाने गया था। ट्यूब लेकर वह थोड़ा आगे गया तो ट्यूब की हवा निकल गई। इससे वह जलकुंभी में फंस गया। कमजोरी में तैर भी नहीं पाया।