ओयो ने 200 टाउनहाउस होटल जोड़ने की योजना बनाई

बुधवार, 10 मई 2017 (19:53 IST)
हैदराबाद। होटलों में किराए पर कमरा उपलब्ध कराने वाली कंपनी ओयो ने दिसंबर तक अपनी सूची में 200 टाउनहाउस होटल जोड़ने की योजना बनाई है। 
 
ओयो के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी रितेश अग्रवाल ने यहां कहा कि हमारी योजना देशभर में 2017 के आखिर तक 200 से अधिक टाउनहाउस होटल जोड़ने की है जिनमें 60 होटल दक्षिण भारत में होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इन 60 होटलों में 25 तेलंगाना में होंगे।
 
ओयो ने बुधवार को यहां जुबली हिल्स इलाके में एक टाउनहाउस होटल का शुभारंभ किया, जो उसकी इस सूची में 5वां होटल है। यह योजना उसने जनवरी में शुरू की थी। जुबली हिल्स के बाद कंपनी की योजना बंजारा हिल्स, हितेश सिटी, गाचिबोवली और पंजागुट्टा जैसे शहर के अन्य लोकप्रिय स्थानों पर ऐसा ही होटल शुरू करने की है। इन होटलों के कमरे का किराया 2,500 और उससे ज्यादा होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें