उदयपुर। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने रविवार को कहा कि 'पद्मावती' के रिलीज होने पर प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उन्होंने कहा कि फिल्म में यदि कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री है, तो उसे ठीक किया जाना चाहिए।
कटारिया ने कहा कि रानी 'पद्मावती' को जाति के आधार पर नहीं देखा सकता है। वे देश की प्रतीक हैं और फिल्म में लोगों की भावनाओं को आहत करने वाली सामग्री है, तो उसे ठीक किया जाना चाहिए। इस बीच उदयपुर में फिल्म की रिलीज पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।