पाक सेना ने किया संघर्ष विराम उल्लंघन, सेना ने दिया करारा जवाब

बुधवार, 15 नवंबर 2017 (11:05 IST)
जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास के क्षेत्रों में गोलियां चलाईं और गोलेबारी की, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया। दोनों ओर से गोलीबारी अभी भी जारी है। 
 
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सुबह आठ बजकर 15 मिनट पर बिना उकसावे के एलओसी के पास छोटे, स्वचालित हथियारों से गोलियां चलाईं और मोर्टार के गोले दागे। भारतीय सेना मजबूती के साथ और प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई कर रही है।
 
गौरतलब है कि दो नवंबर को पाकिस्तानी रेंजर्स ने सांबा सेक्टर में बीएसएफ के गश्ती दल पर गोलियां चलाईं थीं जिसमें बीएसएफ के रेंजर तपन मंडल शहीद हो गए थे। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी