जम्मू। सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि घुसपैठिए को नौशेरा सेक्टर में शुक्रवार रात सीमा के इस पार आते देखा गया जिसके बाद उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।