उत्तरप्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है। पतंजलि आयुर्वेद नोएडा में फूड प्रोसेसिंग पार्क स्थापित करने की घोषणा दिवाली के आसपास कर सकती है। इसमें 1,600 करोड़ रुपए का निवेश होगा।
पतंजलि आयुर्वेद के एक अधिकारी ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय फूड पार्क होगा, जहां से उत्पादों का निर्यात व घरेलू बाजारों में आपूर्ति की जाएगी। पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने इस बारे में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ के साथ बैठक की है।
नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा प्रवर्तित पतंजलि आयुर्वेद शीघ्र ही नोएडा में 1,600 करोड़ रुपए के निवेश से हर्बल फूड पार्क स्थापित करने की घोषणा कर सकती है ताकि घरेलू व वैश्विक मांग को पूरा किया जा सके। उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारी चल रही है।