रामदेव के पतंजलि का उत्तरप्रदेश में फूड पार्क!

रविवार, 25 सितम्बर 2016 (12:13 IST)
उत्तरप्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है। पतंजलि आयुर्वेद नोएडा में फूड प्रोसेसिंग पार्क स्थापित करने की घोषणा दिवाली के आसपास कर सकती है। इसमें 1,600 करोड़ रुपए का निवेश होगा। 
 
अधिकारी ने कहा कि जहां तक राज्य में निवेश का सवाल है तो उत्तरप्रदेश सरकार रोजगार सृजित करने वाले औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने में बहुत ही पारदर्शी है। ऐसी अटकलें थीं कि पतंजलि उत्तरप्रदेश में अपने निवेश की घोषणा अगले साल मार्च में विधानसभा चुनावों के बाद कर सकती है।
 
हालांकि कंपनी के अधिकारियों ने ताजा घटनाक्रम की पुष्टि की ओर कहा कि प्रस्तावित इकाई के लिए जमीन चिन्हित करने का काम चल रहा है और यह यमुना एक्सप्रेस-वे के निकट हो सकती है।
 
पतंजलि आयुर्वेद के एक अधिकारी ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय फूड पार्क होगा, जहां से उत्पादों का निर्यात व घरेलू बाजारों में आपूर्ति की जाएगी। पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने इस बारे में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ के साथ बैठक की है।
 
अधिकारी ने कहा कि चूंकि यह प्रदेश में रोजगार सृजन व निवेश के लिहाज से बड़ी परियोजना है इसलिए मुख्यमंत्री के निर्देश में राज्य प्रशासन भी इसमें पर्याप्त रुचि ले रहा है तथा जमीन आवंटन होने के बाद 12-18 महीने में इकाई परिचालन में आ जाएगी। (भाषा) 
 
नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा प्रवर्तित पतंजलि आयुर्वेद शीघ्र ही नोएडा में 1,600 करोड़ रुपए के निवेश से हर्बल फूड पार्क स्थापित करने की घोषणा कर सकती है ताकि घरेलू व वैश्विक मांग को पूरा किया जा सके। उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारी चल रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें