पवन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लखनऊ एयरपोर्ट से बस्ती जाते हुए रास्ते में ड्राइवर ने गाड़ी हाइवे से संकरी रोड पर उतार दी। इस बीच, ड्राइवर के साथ बैठे व्वक्ति ने बंदूक की नोंक पर पवन के मेकअप मैन का मोबाइल छीन लिया। गाड़ी की स्पीड कम हुई तो वह गेट खोलकर कूद गए। शोर मचाने पर अपहरणकर्ता वहां से भाग गए।