बड़ी खबर, तमिलनाडु में 3 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल

शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 (16:40 IST)
चेन्नई। पेट्रोल की भारी कीमतों से परेशान लोगों को तमिलनाडु सरकार ने राहत प्रदान की है। राज्य की एमके स्टालिन सरकार ने बजट में पेट्रोल की कीमत 3 रुपए प्रति लीटर कम करने का ऐलान किया है।

तमिलनाडु विधानसभा का शुक्रवार से बजट सत्र शुरू हो गया है। राज्य के वित्तमंत्री पलानीवेल त्यागराजन ने राज्य का पहला ई-बजट पेश किया। बजट में सरकार ने पेट्रोल टैक्स में 3 रुपए प्रति लीटर की कमी करने की बड़ी घोषणा की है। इससे राज्य को हर साल 1160 करोड़ रुपए का आर्थिक बोझ पड़ेगा।

एक जानकारी के मुताबिक राज्य में 2.6 करोड़ दो पहिया चलाने वाले लोग हैं। इस सबको सरकार की घोषणा से सीधा लाभ होगा। देश के कई राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए लीटर या इससे भी ज्यादा हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी