खुशखबर! यहां कम होगी पेट्रोल-डीजल की कीमत

बुधवार, 12 जुलाई 2017 (07:26 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र की फडनवीस सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों पर अधिभार घटाने का फैसला किया है। इससे राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी आएगी।  
 
राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गिरीश बापट ने कहा, 'पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 66 पैसे से लेकर 1.77 रुपए की कमी आएगी। इसी तरह डीजल की कीमत में प्रति लीटर 1.25 रुपए से लेकर 1.66 रुपए की कमी होगी।

उन्होंने कहा कि माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के लागू होने के बाद अन्य सभी मौजूदा कर निरर्थक हो गए हैं। यद्यपि बृहनमुंबई महानगर पालिका ने चुंगी कर हटा दिया है लेकिन ऐसा पाया गया कि सरकारी तेल विपणन कंपनियां राज्य अधिभार वसूल रही हैं। इसलिए राज्य सरकार ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय से इन शुल्कों को भी हटाने की सिफारिश की है।
 
बापट ने कहा कि 10 जुलाई को राज्य सरकार को पेट्रोलियम उत्पादों के आयात पर इस राज्य अधिभार को नहीं वसूलने का आदेश मिल गया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें