उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में सोमवार को एक पिकअप वाहन के 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। जिला आपदा प्रतिवादन कार्यालय ने बताया कि पिकअप वाहन में किराने का सामान था और वह जिले के विकासनगर से नौगांव जा रहा था, तभी चामी बर्नीगाड के पास वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।