उत्तराखंड में पिकअप वाहन खाई में गिरा, 3 लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 14 अप्रैल 2025 (16:25 IST)
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में सोमवार को एक पिकअप वाहन के 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। जिला आपदा प्रतिवादन कार्यालय ने बताया कि पिकअप वाहन में किराने का सामान था और वह जिले के विकासनगर से नौगांव जा रहा था, तभी चामी बर्नीगाड के पास वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
 
बताया गया कि वाहन में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ कर्मियों ने शवों को खाई से निकाल लिया है। मृतकों की पहचान देहरादून जिले के निवासी नौशाद और प्रवीण जैन तथा बिहार के निवासी अजय शाह के रूप में हुई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी