राजनीतिक गठबंधन को लेकर मुख्यमंत्री विजयन से मिलीं सीके जानू
शनिवार, 29 दिसंबर 2018 (11:26 IST)
कोझिकोड। आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए केरल में गठबंधन बनाने को लेकर राजनीतिक गतिविधियां जोर पकड़ने लगी हैं। इस सिलसिले में जनादिपथ्य राष्ट्रीय सभा (जेआरएस) नेता एवं प्रसिद्ध आदिवासी कार्यकर्ता सीके जानू ने शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मुलाकात की।
जेआरएस, भारतीय जनता पार्टी की नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की पूर्व सहयोगी है और गत अक्टूबर महीने में पार्टी नेतृत्व की अनदेखी तथा आदिवासियों और उनके मुद्दों से मुंह मोड़ने का आरोप लगाते हुए राजग से अलग हो गई थी।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि सुश्री जानू और विजयन ने गठबंधन के मुद्दे पर चर्चा की और इस दौरान सुश्री जानू ने विजयन को समर्थन देने का आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी पार्टी नववर्ष के मौके पर सरकार की ओर से आयोजित होने वाले ‘वीमेन वाल’ कार्यक्रम में शामिल होगी।