मुश्किल में रजनीकांत की यह फिल्म, अदालत ने मांगा जवाब...

शुक्रवार, 9 जून 2017 (07:48 IST)
चेन्नई। चेन्नई की एक अदालत ने गुरुवार को यहां सुपरस्टार रजनीकांत और अन्य से एक निर्माता की याचिका पर जवाब मांगा जिसमें दावा किया गया है कि अभिनेता की आगामी फिल्म ‘काला एट करिकाल’ का शीर्षक और कहानी उनकी है।
 
नगर के सहायक दीवानी न्यायाधीश आरकेपी तमिलरासी ने रजनीकांत, निर्देशक और फिल्म के निर्माता और साउथ इंडियन फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स को नोटिस जारी करके 15 जून तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा।
 
याचिकाकर्ता जीएसआर विनमीन क्रिएशंस के मालिक के राजशेखरन ने प्रतिवादियों को उनकी याचिका के निस्तारण तक ‘काला एट करिकालन’ का निर्माण करने से रोकने की मांग की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें