प्रधानमंत्री के यह पूछने पर कि आप कहां रहती हो तो लड़की ने बताया कि शिमला में ही रहती हूं। यह पूछने पर कि क्या आपने यह पेंटिंग खुद बनाई है तो उन्होंने हां में जवाब दिया। लड़की ने यह भी कहा कि उसने प्रधानमंत्री की भी पेटिंग बनाई है, लेकिन ला नहीं सकी। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोई बात नहीं।