फेसबुक पर मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, आरोपी गिरफ्तार

मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (08:40 IST)
श्रीविलिपुथुर। तमिलनाडु में 28 साल के एक युवक को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कथित तौर पर अभद्र और अश्लील टिप्प्णी करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है।
 
यहां भाजपा के एक स्थानीय पदाधिकारी की शिकायत के बाद में तिरूवमुरुगन को गिरफ्तार किया गया। तिरूवमुरुगन ने अपने एक मित्र के फेसबुक पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री के बारे में कथित तौर पर अभद्र बातें कीं।
 
उसके मित्र का फेसबुक पोस्ट विजय की फिल्म ‘मर्सल’ के संदर्भ में था। पुलिस ने कहा कि इस व्यक्ति खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी