पुलवामा में पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या

शनिवार, 27 अगस्त 2016 (10:21 IST)
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आज संदिग्ध आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने कॉन्स्टेबल खुर्शीद अहमद गनई को आज सुबह पुलवामा के कोइल में उसके आवास के बाहर गोली मार दी।
 
उन्होंने बताया कि गनई गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में गनई ने दम तोड़ दिया। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें