नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद की भाजपा को चेतावनी

मंगलवार, 3 मार्च 2015 (20:53 IST)
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद ने चेतावनी दी है कि अगर केंद्र उनकी मांगों पर आंखें मूंदे रहा तो उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में भाजपा को चुनाव में हार का सामना करना पड़ सकता है। प्रहलाद का संगठन राशन की दुकान के मालिकों की समस्याओं को लेकर संघर्ष कर रहा है।
ऑल इंडिया फेयर प्राइस डीलर्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष प्रहलाद मोदी ने आजाद मैदान में केंद्र के खिलाफ एक आंदोलन में हिस्सा लिया। उन्होंने सरकार को उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए वोट जुटाने में अपने संगठन की भूमिका की याद दिलाई और कहा कि राशन दुकान मालिकों की अनदेखी भगवा पार्टी के लिए नुकसानदेह हो सकती है।
 
उन्होंने यहां राशन दुकान मालिकों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘भाजपा उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 में से 73 सीटें 75000 राशन दुकान मालिकों के समर्थन की बदौलत हासिल कर सकी। दिल्ली चुनाव से पहले सरकार ने इस तबके की अनदेखी की शुरू कर दी और परिणाम सबलोग देख सकते हैं।’
 
उन्होंने कहा, ‘अगर यह जारी रहा तो बिहार में 70 हजार राशन दुकान मालिक सहयोग नहीं करेंगे, जो भाजपा की किस्मत पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। वही हाल उत्तर प्रदेश में होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हम राशन बेचते हैं और लोगों की आत्मीयता खरीदते हैं।’ 
 
उन्होंने पड़ोस की राशन की दुकान ‘परिवार के सदस्य’ की तरह है जो बड़े तरीके से मतदान को प्रभावित करते प्रहलाद मोदी ने कहा कि राशन दुकान विक्रेता सीधे तौर पर महिलाओं से जुड़े होते हैं और उनके मन को प्रभावित करने में सिर्फ दो मिनट लगता है। 
 
उन्होंने कहा, ‘हम सरकार बदल सकते हैं।’ राशन दुकान मालिक अपने कमीशन को बढ़ाने और प्रति विक्रेता कम से कम 1000 कार्डधारियों की सेवा का आश्वासन देने की मांग कर रहे हैं।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से बातचीत की है या अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए उनके समक्ष लॉबिंग करेंगे तो प्रहलाद ने नकारात्मक जवाब दिया।
 
उन्होंने कहा कि फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और संबद्ध सचिव से पहले मुलाकात की थी। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीडीएस विक्रेताओं की चिंताओं पर ध्यान देना चाहिए।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें