Saurabh Rajput murder case : सौरभ राजपूत हत्याकांड में कातिल पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल मेरठ जिला कारागार में बंद हैं। पति सौरभ को मौत के घाट उतारने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी के साथ हिमाचल घूमने चली गई। 15 दिन मौज-मस्ती करके वापस लौटी तो सौरभ मर्डर का खुलासा हुआ। यह खुलासा मुस्कान के माता पिता ने किया और बेटे को पुलिस के हाथों में सौंप दिया। सौरभ की कातिल पत्नी अब प्रेग्नेंट है, आज मेडिकल परीक्षण में इसकी पुष्टि हुई है। प्रेग्नेंसी की बात उजागर होते ही इस केस में एक बार फिर से नया मोड़ आ गया है, जो केस की जांच और दिशा बदल सकता है।