निलेश रनवासिया की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के मुताबिक, दरबार समुदाय के करीब 10 लोगों ने बीती रात उसकी गर्भवती पत्नी संगीता सहित उसके पूरे परिवार की उस वक्त पिटाई की जब उन्होंने गाय के शव को दूर फेंक आने से इनकार कर दिया। संगीता और दो अन्य महिलाओं सहित छह लोग पिटाई की वजह से घायल हुए हैं।