पबजी गेम खेलने से रोकने पर नाराज किशोर ने भाई की हत्या कर डाली

शनिवार, 29 जून 2019 (21:26 IST)
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में 15 वर्षीय एक किशोर ने अपने मोबाइल पर पबजी गेम खेलने को लेकर डांटने पर अपने बड़े भाई की हत्या कर दी।
 
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ममता डिसूजा ने बताया कि पीड़ित मोहम्मद शेख (19) ने शनिवार सुबह जब छोटे भाई को अपने मोबाइल फोन पर पबजी खेलने से मना किया तो वह क्रोधित हो गया।
 
डिसूजा ने बताया कि किशोर ने अपने भाई का सिर कथित तौर पर दीवार पर दे मारा और उस पर लगातार कैंची से हमला किया। शेख को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डिसूजा ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या के लिए दंड) के तहत मामला दर्ज किया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी