खबरों के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 1 बजे कार शोलापुर की तरफ जा रही कार की रफ्तार काफी तेज थी। इस दौरान अचानक कार लहराने लगी और चालक का उस पर नियंत्रण नहीं रहा। इसके बाद वह डिवाइडर पार कर पुणे की तरफ जा रहे एक ट्रक में घुस गई। कार सवारों को बचाने के लिए लोग वहां दौड़े, लेकिन भिड़ंत इतनी तेज थी कि सभी की मौके पर ही मौत हो गई।