भारती किसान यूनियन (उगराहां) और पंजाब खेत मजदूर यूनियन के बैनर तले किसानों ने कृषि नीति के क्रियान्वयन सहित अन्य मांगों को लेकर रविवार से 5 दिवसीय विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। प्रदर्शन स्थल पर भारती किसान यूनियन (उगराहां) के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने राज्य सरकार से कृषि नीति को सार्वजनिक करने का आग्रह किया है।
उगराहां ने कहा कि उन्होंने (सरकार ने) कहा कि उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम 30 सितंबर तक इंतजार करेंगे। नीति की प्रति मिलने पर हम इसे पढ़ेंगे और एक बैठक करेंगे तथा आगे की कार्रवाई तय करेंगे। उगराहां ने कहा कि हमने चंडीगढ़ में दोपहर 2 बजे विरोध प्रदर्शन समाप्त करने का फैसला किया है।