कोई हताहत नहीं : अधिकारियों ने भी बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। एनएफ रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि अपराह्न 3.55 बजे हुई इस दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और इसका पता लगाने में कुछ समय लगेगा। उन्होंने कहा कि ट्रेन के यात्रियों को एक अलग ट्रेन में स्थानांतरित कर अगले स्टेशन पर ले जाया जाएगा।
हादसे के चलते ट्रेनें रद्द : ट्रेन के बेपटरी होने की घटना के बाद एनएफ रेलवे ने गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन और रंगिया-सिलचर-रंगिया एक्सप्रेस को बृहस्पतिवार और शुक्रवार के लिए रद्द कर दिया। इस बीच, अगरतला-फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस को बदरपुर में, सबरूम-सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस को माईबोंग में और दुल्लाबचेरा-गुवाहाटी एक्सप्रेस को न्यू हाफलॉग में रोक दिया गया है।
एनएफ रेलवे के एक बुलेटिन में कहा गया है कि गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल और अगरतला-गुवाहाटी समर स्पेशल भी बृहस्पतिवार को रद्द रहेगी, जबकि न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी स्पेशल, गुवाहाटी-अगरतला समर स्पेशल, कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल और सिलचर-गुवाहाटी सिलचर एक्सप्रेस को शुक्रवार को रद्द कर दिया गया है। (एजेंसी/वेबदुनिया)