भोपाल। मध्यप्रदेश में इस मौसम में अब तक सामान्य से 28 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है और अगले 24 से 48 घंटों में एक बार फिर बारिश होने की संभावना है। मध्य और पूर्वी मध्य प्रदेश पर इसका असर रहेगा। विदिशा, सागर, भिंड, मुरैना और श्योपुर जिलों के कुछ निचले हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि इस मानसून सत्र में अब तक मध्य प्रदेश में 928 मिमी. बारिश हुई है, जो सामान्य से 28 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने कहा, बारिश का चालू दौर 31 अगस्त तक रहने की संभावना है। मध्य और पूर्वी मध्य प्रदेश पर इसका असर रहेगा। यह प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में कम प्रभावी हो सकता है। बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। यही वजह है कि पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है।