5 साल में 4 लाख भर्तियां करेगी राजस्थान, बजट में दीया कुमारी का ऐलान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 10 जुलाई 2024 (15:54 IST)
4 lakh recruitments in 5 years in Rajasthan: राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में भाजपा नीत सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करते हुए अगले 5 साल में 4 लाख भर्तियां करने, युवाओं के लिए नीति बनाने, 25 लाख ग्रामीण मकानों में नल से जल पहुंचाने की घोषणा की।
 
उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य में पहली बार 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे। मेधावी स्कूली छात्रों को इंटरनेट के साथ मुफ्त टैबलेट दिए जाएंगे।
 
बजट की प्रमुख विशेषताओं में 2 लाख मकानों में बिजली कनेक्शन, काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर खाटू श्याम मंदिर में 100 करोड़ रुपए का गलियारा बनाना और राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन शामिल है। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार ने 10 संकल्पों पर काम करने का फैसला किया है।
 
उन्होंने कहा कि राज्य को 350 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने, पानी, बिजली तथा सड़क सुविधाओं बेहतर करने, नियोजित शहरी विकास और किसानों को सशक्त बनाने को लेकर उनकी सरकार प्रतिबद्ध है। कुमारी ने घोषणा की बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 27 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी