रजनीकांत राजनीति में प्रवेश करेंगे?

सोमवार, 21 अगस्त 2017 (11:25 IST)
तिरुचिरापल्ली। लेखक और विचारक टी. मणियन ने रविवार को दावा किया कि सुपरस्टार रजनीकांत ने उनसे कहा है कि उन्होंने राजनीति में प्रवेश का फैसला कर लिया है।
 
‘द्रमुक और अन्नाद्रमुक के विकल्प के रूप में’ रजनीकांत को पेश करने के लिए यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि दोनों दलों को तमिलनाडु से खत्म कर दिया जाना चाहिए जबकि उन्होंने सूबे में शासन को ‘खत्म’ कर दिया है।
 
उन्होंने कहा कि इन दोनों दलों ने तमिलनाडु में व्यवस्था को खत्म कर दिया है और राजनीति में रजनीकांत के प्रवेश करने से एक विशुद्ध और स्वतंत्र सरकार मिलेगी। इस बीच केंद्रीय मंत्री पी. राधाकृष्णन ने रविवार को कहा कि रजनीकांत का राजनीति में प्रवेश करना गलत नहीं है लेकिन यह फैसला पूरी तरह उन पर निर्भर करता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें