राजनीति में एंट्री नहीं करेंगे रजनीकांत, जानिए वजह

मंगलवार, 29 दिसंबर 2020 (12:58 IST)
हैदराबाद। फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने मंगलवार को बड़ा एलान करते हुए कहा कि वह राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे। हालांकि उन्होंने साफ कहा कि वे लोगों के लिए काम करते रहेंगे।

ALSO READ: रजनीकांत की सेहत में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी
रजनीकांत ने कहा है, भले ही वह राजनीति में प्रवेश नहीं कर रहे हैं, लेकिन वह लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे। माना जा रहा था कि वह 31 दिसंबर को अपनी पार्टी का एलान कर सकते हैं।
 
उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि आगामी फिल्म 'अन्नाथे' की शूटिंग के दौरान जो कुछ भी हुआ और इसके बाद बीते दिनों उनकी तबीयत में जो गिरावट हुई है, वो इसे भगवान के एक संदेश के रूप में देखते हैं।
 
गौरतलब है कि रजनीकांत को पिछले शुक्रवार को हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, डॉक्टरों ने इलाज के दौरान दक्षिण के सुपरस्टार के स्वास्थ्य में कुछ भी चिंताजनक नहीं पाया और इसके बाद रविवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी