नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में भविष्य में भी भाजपा सरकार का हिस्सा होगी, क्योंकि राज्य में कभी भी सत्ता में नहीं होने का अपशकुन खत्म हो गया है। यह बात शनिवार को यहां पार्टी के वरिष्ठ नेता राम माधव ने कही।
उन्होंने कहा कि हम काफी काम करना चाहते थे लेकिन जब हमने सोचा कि हमारे मुताबिक चीजें नहीं हो रही हैं तो हम (सरकार से) बाहर आ गए। पिछले 70 वर्षों से अलगाववाद की भावना और पिछले 30 वर्षों से आतंकवाद ने राज्य की प्रगति में बाधा डाली है। जम्मू-कश्मीर में पार्टी के सत्ता में नहीं होने के बावजूद सुरक्षा स्थिति से निपटने के लिए अपनाई गई चौतरफा नीति जारी रहेगी तथा कश्मीर कहीं नहीं जाएगा। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। (भाषा)