Rape case registered against Prajwal Revanna : जनता दल (सेक्युलर) नेता एवं कर्नाटक के हासन लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के खिलाफ यौन शोषण (Sexual Exploitation) के आरोपों की जांच कर रहे अपराध जांच विभाग (CID) ने पार्टी की एक कार्यकर्ता की शिकायत पर बेंगलुरु में उनके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है।
प्रज्वल के खिलाफ एक मामला दर्ज : सीआईडी ने हासन से जद (एस) की एक कार्यकर्ता द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद प्रज्वल के खिलाफ एक मामला दर्ज किया। सीआईडी ने बलात्कार के आरोपों के अलावा प्रज्वल के खिलाफ शिकायतकर्ता को धमकाकर ताक-झांक करने, निर्वस्त्र करने, वीडियो बनाने और तस्वीरें लेने से संबंधित धाराएं लगाई हैं।
प्रज्वल ने बंदूक के बल पर मेरे साथ बलात्कार किया : शिकायत में महिला ने कहा कि प्रज्वल ने बंदूक के बल पर उसके साथ बलात्कार किया और अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाया। महिला ने कहा कि प्रज्वल उसे सांसद क्वार्टर में ले गए, जहां उन्होंने शस्त्र के बल पर अपराध को अंजाम दिया और धमकी दी कि यदि उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे और उसके पति को भी मार डालेंगे।
सांसद प्रज्वल रेवन्ना (33) से कथित तौर पर संबंधित कई अश्लील वीडियो क्लिप हाल के दिनों में सामने आए हैं। वह हासन लोकसभा क्षेत्र से राजग के उम्मीदवार हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। उसके बाद वह राजनयिक पासपोर्ट पर विदेश चले गए। जद (एस) पिछले साल सितंबर में राजग में शामिल हुई थी। जद (एस) नेतृत्व ने प्रज्वल को पार्टी से निलंबित कर दिया है।(भाषा)