बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आज उस वक्त असहज नजर आए, जब सार्वजनिक रूप से एक महिला ने यहां एक जनसभा के दौरान मंच पर ही उनके गाल को चूम लिए। यह घटना कर्नाटक प्रदेश कुरूबा संघ द्वारा यहां पैलेस ग्राउंड पर आयोजित जिल पंचायतों तथा तालुक पंचायतों के नवनिर्वाचित सदस्यों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में हुई।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुरूबा समुदाय से आते हैं। एक टीवी चैनल से बात करते हुए महिला ने कहा कि वह खुश है कि मुख्यमंत्री भी कुरूबा समुदाय के हैं और उन्हें ’समुदाय का शेर’ कहा। महिला ने कहा, ‘मैं इस तथ्य से बहुत खुश थी कि मैं उनके साथ खड़ी हूं। मेरे परिवार और मैंने हमेशा उन्हें ‘अप्पाजी’(पिता) कहा है।’ उन्होंने यह भी साफ किया कि सिद्धारमैया को चूमने की उन्होंने पहले से कोई योजना नहीं बनाई थी।
गिरिजा श्रीनिवास ने कहा कि जब मुख्यमंत्री मेरे पास खड़े थे, तब मैं काफी रोमांचित हो गई और यह सपना जैसा लग रहा था कि मैं मुख्यमंत्री के इतने करीब खड़ी हुई हूं। यही कारण है कि मैं जोश में अपने आपको रोक नही सकी और उनके गाल चूम लिए। गिरिजा मैसुरु जिले के वरुणा से आती है जो सिद्धारमैया की विधानसभा सीट है। उसकी शादी भी चिकमंगलूर ही हुई है। दूसरी तरफ संवाददाताओं से बात करते हुए सिद्धारमैया ने कहा, 'वह लड़की मेरी बेटी की तरह है।' (भाषा/वेबदुनिया)