कश्मीर में सैनिक के अगवा होने की खबर गलत

शनिवार, 9 मार्च 2019 (10:47 IST)
श्रीनगर। रक्षा मंत्रालय ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले से सेना के एक जवान का अपहरण कर लिए जाने संबंधी रिपोर्टों को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि जवान सुरक्षित है।
 
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'सेना के जवान का अपहरण किए जाने संबंधी मीडिया रिपोर्टें असत्य है। जवान सुरक्षित है। कृपया अफवाहों को टालें।'
 
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मीडिया के एक वर्ग में आई रिपोर्टों में कहा गया था कि जम्मू कश्मीर लाइट इन्फेन्ट्री रेजीमेंट में तैनात मोहम्मद यासिन भट का उनके आवास से आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया है।
 
खबरों में कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर लाइट इंफैन्ट्री रेजीमेंट में तैनात मोहम्मद यासिन के परिवार ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग काजीपुरा चदूरा में उनके घर आए और यासिन को ले गए। यासिन छुट्टी पर घर आए हुए थे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी