दतिया। सुप्रसिद्ध पीतांबरा शक्तिपीठ में आगामी आदेश तक के लिए दर्शन व्यवस्था को बंद कर दिया गया है। यह जानकारी मंदिर ट्रस्ट के प्रशासक महेश दुबे ने दी। बता दें कि इसी 13 अप्रैल, मंगलवार से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होने जा रही है। इस दौरान हजारों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालुजन यहां पहुंचते हैं।
दुबे ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अब स्थितियां बेकाबू हो गई हैं। इसके मद्देनजर आगामी आदेश तक पीतांबरा पीठ पर दर्शन व्यवस्था को पूरी तरह से बंद कर दिए गया है। इसके तहत ऑनलाइन सोमवार 12 अप्रैल की जो बुकिंग की गई थी, वह भी निरस्त कर दी गई है।