RIL ने नववर्ष के पहले भगवान बालाजी मंदिर को 1.01 करोड़ का दिया दान

गुरुवार, 31 दिसंबर 2020 (23:23 IST)
तिरुपति। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने नए साल के एक दिन पहले गुरुवार को यहां समीप स्थित तिरुमाला के प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर मंदिर को 1.01 करोड़ रुपए का दान दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ALSO READ: रिलायंस और बीपी का एशिया के सर्वाधिक गहरे पानी से पहला गैस उत्पादन शुरू
उन्होंने बताया कि प्राचीन मंदिर में पूजा करने के बाद कंपनी के प्रतिनिधि पीएमएस प्रसाद ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम् (टीटीडी) के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी एवी धर्मरेड्डी को डिमांड ड्राफ्ट सौंपा।
 
मंदिर के अधिकारी के अनुसार उन्होंने अनुरोध किया कि इस राशि का इस्तेमाल टीटीडीएस द्वारा संचालित श्री वेंकटेश्वर भक्ति (टीवी) चैनल के विकास के लिए किया जाए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी