नहीं चला लालू यादव का जादू, बिहार में राजद नहीं जीत पाई एक भी सीट

मंगलवार, 2 नवंबर 2021 (18:18 IST)
पटना। बिहार उपचुनाव में लालू यादव का जादू नहीं चल पाया। राष्ट्रीय जनता दल एक भी सीट नहीं जीत पाया। हालांकि मतगणना के शुरुआती में दौर में राजद को तारापुर सीट से जीत की उम्मीद थी। 
 
उपचुनाव में बिहार की कुशेश्‍वर स्‍थान विधानसभा सीट पर जेडीयू का कब्जा बरकरार रहा, वहीं तारापुर सीट पर भी जेडीयू ने जीत दर्ज की। तारापुर में 26वें राउंड की गिनती में जदयू को 70 हजार 45 और राजद को 68 हजार 323 मत मिले।
 
कुशेश्वर स्थान सीट पर जेडीयू के अमन भूषण हजारी 12 हजार 698 मतों से विजेता घोषित किए गए। 23वें व अंतिम राउंड की गिनती में जदयू को 59 हजार 882 और राजद को 47 हजार 184 मत मिले।
 
उल्लेखनीय है कि उपचुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव ने लंबे समय बाद तारापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था। लालू को सुनने के लिए इस सभा में काफी भीड़ जुटी थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी