रोहिणी में डाकघर के चौकीदार की हत्या

शनिवार, 27 जनवरी 2018 (10:21 IST)
नई दिल्ली। राजधानी में रोहिणी के सेक्टर 7 स्थित एक डाकघर के चौकीदार की हत्या कर दी गई है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि चौकीदार की पहचान सुशील कुमार के रूप में हुई जिसकी उम्र करीब 60 साल है। शुक्रवार रात डाकघर के बाहर उसकी हत्या कर दी गई।
 
 
उन्होंने बताया कि अपराधियों ने डाकघर के दरवाजे को भी तोड़ा है। लूटपाट के मकसद से बदमाशों ने पहले चौकीदार के हाथ-पैर बांध दिए और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर सिर में चोट मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है तथा पता लगाने की कोशिश कर रही है कि डाकघर से किन सामानों की चोरी हुई है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी