प्लेटफार्म और रेलवे ट्रेक के बीच फंसा महिला का पैर, पुलिसकर्मी ने बचाई जान, वीडियो वायरल

शनिवार, 21 दिसंबर 2019 (19:16 IST)
हैदराबाद। सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर चलती हुई ट्रेन पर चढ़ने के प्रयास में एक महिला यात्री का पैर प्लेटफार्म और रेल की पटरी के बीच फंस गया। इसी समय एक पुलिसकर्मी ने समय रहते महिला का हाथ खींच लिया और वह बाल-बाल बच गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
 
बताया जा रहा है कि यह घटना 18 दिसंबर को हुई जब महिला यात्री एस12 कोच में चढ़ने का प्रयास कर रही थी। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के हेड कांस्टेबल शफीउद्दीन ने ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फिसल कर गिरती हुई महिला को देखा और उसे प्लेटफार्म पर सुरक्षित खींच लिया।

साउथ सेंट्रल रेलवे ने भी वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो को देखकर लोग पुलिसकर्मी के साहस और सतर्कता की जमकर सराहना कर रहे हैं।
 

#SCR A life saving act of a woman passenger by #RPF at Secunderabad Stn. On 18/12/19 a passenger who was trying to get down from S12 Coach Danapur Exp was saved by HC/Shafiuddin of SC Dvn, was recorded in #CCTV & appreciated by all @RailMinIndia @PiyushGoyalOffc @drmsecunderabad pic.twitter.com/NRpJninPIU

— SouthCentralRailway (@SCRailwayIndia) December 21, 2019
एक सीसीटीवी फुटेज में आरपीएफ कर्मी महिला को खींचते हुए दिख रहा है। शफीउद्दीन की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई से यात्री की जान बच गई। रेलवे अधिकारियों ने उसकी प्रशंसा की।' 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी