शर्मा ने कहा कि सोमवार को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे। यह जानकारी रविवार को उन्होंने गुरुग्राम में दी, जहां उन्होंने रेयान इंटनेशनल स्कूल मामले में अभिभावकों के प्रतिनिधिमंडल से भी बातचीत की।
कमेटी सोमवार को विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी। इसके अलावा स्कूल की बाउंड्री नहीं है, कोई भी आसानी से आ-जा सकता था तथा स्कूल में उपलब्ध 40 बसों के ड्राइवर और कंडक्टर के लिए शौचालय के लिए अलग से कोई व्यवस्था भी नहीं है, वहीं बच्चों के शौचालय में खिड़की एवं रोशनदान टूटे हुए पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सब-कमेटी की रिपोर्ट पर एफआईआर में स्कूल प्रबंधन और मालिक का नाम शामिल करके पुलिस कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बच्चे की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और एक सप्ताह में चार्जशीट प्रस्तुत की जाएगी। फिर भी यदि बच्चे के अभिभावक संतुष्ट नहीं हुए तो सरकार किसी भी एजेंसी से मदद लेने को तैयार है, लेकिन जब प्रमाणों के साथ अदालत में चार्जशीट प्रस्तुत होगी तो उनकी संतुष्टि हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी के साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी, चाहे स्कूल प्रबंधन हो या मालिक ही क्यों न हो? अभिभावको की मांग पर सोमवार को रेयान इंटनेशनल स्कूल में अवकाश रहेगा। उन्होंने कहा कि स्कूल के पास से शराब का ठेका भी हटाया जाएगा। प्रो. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में स्कूलों के आसपास 400 मीटर दूरी में सभी शराब के ठेके हटाए जाएंगे। (वार्ता)