मुंबई। हिन्दी फिल्मों के मशहूर खलनायक सदाशिव अमरापुरकर का देर रात मुंबई के एक अस्पताल में 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनकी एक बेटी है रीमा अमरापुरकर। जानकारी के मुताबिक, अमरापुरकर ने रात 2.45 बजे अंतिम सांस ली।
अमरापुरकर ने करीब 250 फिल्में की हैं जिनमें अर्ध सत्य, सड़क, हुकुमत, आंखें, इश्क काफी कामयाब रही हैं।