शिर्डी में बाबा के 100 रुपए में सातों दिन करें वीआईपी दर्शन

मंगलवार, 24 मार्च 2015 (11:46 IST)
शिर्डी। शिर्डी साईंबाबा के वीआईपी दर्शन के लिए अब किसी सिफारिश का जरूरत नहीं है। सौ रुपए की रसीद कटवाकर कोई भी भक्त वीआईपी दर्शन कर सकता है। साईं ट्रस्ट का यह फैसला 1 अप्रैल से लागू होगा। शिर्डी में बढ़ती भक्तों की भीड़ के चलते ट्रस्ट ने वीआईपी दर्शन की व्यवस्था की थी।

गौरतलब है कि विशेष व्यक्ति, विदेशी सैलानी, बड़े व्यापारी, कारोबारी, बड़े अधिकारियों के लिए शुरू की गई इस व्यवस्था का दुरुपयोग होने लगा था। इसका लाभ उठाकर मंदिर में बिचौलिए सक्रिय हो गए थे।

अब तक केवल शनिवार और रविवार के दिन वीआईपी दर्शन के लिए एक रुपया प्रति भक्त लिया जाता था। वीआईपी आरती के लिए पहले जैसा टिकट मिलता रहेगा।

आम दर्शन कतार पहले जैसी चलती रहेगी। अब सातों दिन वीआईपी दर्शन पहले यह सुविधा सप्ताह में दो दिन थी, अब 100 रुपए देकर सातों दिन मिलेगी। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें